Sunday 7 October 2018

WHAT IS RAM & ROM IN HINDI

RAM और ROM क्या होती है , और इनका उपयोग COMPUTER - MOBILE में क्यो किया जाता है ?
दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है कि RAM और ROM क्या है , तो इस POST में आपको पूरी जानकारी दी जायेगी . अगर आप कोई COMPUTER COURSE कर रहे हैं तब ये POST आपके लिए बहुत काम की है ?
हम जब भी COMPUTER- LAPTOP या MOBILE  खरीदने जाते है , तो सबसे पहले यही जानने की कोशिश करते है कि COMPUTER-LAPTOP -MOBILE में कितनी GB RAM - ROM है.


What is RAM

. RAM का पूरा नाम Random Access Memory है . इसकी निम्नलिखित विशेषतायें है .

1- RAM COMPUTER या MOBILE की प्रमुख MEMORY होती है .

2- यह अस्थाई मेमोरी होती है , अर्थात इसमें STORE DATA COMPUTER बंद होने पर  DELETE हो जाता है , जिसको पुन: प्राप्त नही किया जा सकता है .

3- RAM साइज में छोटी होती है , जैसे कि 512 MB, 1GB आदि

.4- RAM एक Volatile Memory है.

5- RAM से होकर Data Secondary Storage Device और  Processor के पास जाता है 

.6- RAM Semiconducter और Flip flop से मिलकर बनी होती है .



➡ RAM कई प्रकार की होती है -

SRAM - Static Random Access Memory.

DRAM - Dynamic Random Access Memory.

SDRAM - Synchronous Dyanamic Random Access Memory.

NVRAM - Non Volatil Random Access Memory.



What is ROM

ROM का पूरा नाम Read Only Memory है ,इसकी निम्नलिखित विशेषतायें है .

1- ROM एक स्थाई मेमोरी है .

2- ROM में Data को सिर्फ पढ सकते है.

3- यह Computer के Motherboard में लगी रहती है

.4- ROM को अलग  बाजार से नही खरीदा जा सकता है .

5- ROM की Speed RAM से कम होती है.


➡ ROM कई प्रकार की होती है 

-PROM- Programmable Read Only Memory.

EPROM- Erasable Programmable Read Only Memory.

EEPROM- Electrically Erasable Programmable Read Only Memory.



1 comment:

Thanks you
Sujeet kumar